सहायक शिक्षकों को मासिक बीमारी भत्ता मिलेगा

शिवपुरी-. ग्रामीण अंचलों के सरकारी शिक्षकों तथा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के भागचंद आर्य, मदन लाल आर्य, डीके माहेश्वरी, जेपी रावत, आरके माथुर, आरके श्रीवास्तव, आरसी शर्मा आदि ने मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं शिक्षा विभाग से मांग की है कि ग्रामीण अंचलों में तैनात सहायक शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से आज तक कोई मेडीकल भत्ता नहीं मिला है।


क्योंकि ग्रामीण अंचल के सरकारी शिक्षकों की कोई सुनता नहीं है। जबकि कर्ज, मर्ज, फर्ज मरने के उपरांत छूटता है इसीलिए राज्य शासन शिक्षा विभाग से मांग की है कि न्यूनतम से न्यूनतम रूपए वेतन के साथ मेडीकल भत्ता के रूप सहायक शिक्षकों को दे दिए जाएं तो राज्य शासन शिक्षा विभाग तथा मुख्यमंत्री महोदय की विशेष कृपा होगी।