शिवपुरी। भोपाल से शिवपुरी लौटते समय गुना जिले के म्याना में बुलेरो और ट्रेक्टर की भिडंत में नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ मामूली रूप से घायल हुए हैं। जबकि इस दुर्घटना में नगर पालिका में अनुबंध पर चल रही बुलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ पी.के. द्विवेदी आज सुबह जब भोपाल से शिवपुरी लौट रहे थे तभी म्याना के निकट एबी रोड पर उनकी बुलेरो जीप एक ट्रेक्टर से भिड़ गई। इस दुर्घटना में श्री द्विवेदी को मुंदी चोटें आईं हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस भिडंत में बुलेरो जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।