ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता की अंतिम चयन सूची

0
शिवपुरी. जिले की खनियाधाना एवं पोहरी एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत ऑगनवाड़ी केन्द्रों मे रिक्त पदों की पूर्ति के लिये ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता की जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति के निर्णय उपरान्त अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी अंतिम चयन सूची में खनियाधाना एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु पीपलाखेड़ा (एकतापुरा) केन्द्र के लिये श्रीमती ममता शर्मा पत्नि श्री प्रमोद शर्मा, पहाड़ाखुर्द के लिये कु. वर्षा पुत्री श्री बादाम सिंह, गुतोरा के लिये श्रीमती गुड्डो बाई पत्नि कृपाल सिंह, मुहारीकलां के लिये श्रीमती सरोज पत्नि श्री दिग्विजय ंिसह, नरोनी के लिये श्रीमती धनवेश्वरी पत्नि सेंदपाल सिंह, सुलारखुर्द के लिये कु. मीना पुत्री सुरेन्द्र ंिसंह, ऑनवाड़ी सहायिका हेतु महुआ केन्द्र के लिए श्रीमती रानी सेन पत्नि मुकेश सेन, पिपरौदा उबारी के लिये श्रीमती कमला पत्नि रामचरण, धपेारा रामनगर के लिये श्रीमती पूनम शर्मा पत्नि बीरेन्द्र शर्मा, रिछायी क्रमांक 2 के लिये श्रीमती निशा जाटव पत्नि जगजीवन जाटव, चमरौआ क्रमांक 1 के लिये श्रीमती राजा बेटी पत्नि मुकेश जाटव, पोहरी एकीकृत बाल विकास परिेयोजना के मुबारिकपुरा केन्द्र के लिये ऑगनवाड़ी सहायिका के रूप में श्रीमती गिरजा वर्मा पत्नि श्री वीरू वर्मा, कमलाखेड़ी के लिये श्रीमती रामसखी पत्नि  सुआलाल और बूड़ाखेड़ा केन्द्र के लिये मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु श्रीमती राजकुमारी मौर्य पत्नि श्री दिनेश मौर्य शामिल है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!