अग्रवाल मित्र मण्डल का ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर 20 से

शिवपुरी. नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था अग्रवाल मित्र मण्डल एवं सहयोगी संस्था अग्रवाल महिला मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर 20 मई से प्रारंभ होगा जो 17 जून तक स्थानीय शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड के सामने शिवपुरी पर प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक लगाया जाएगा।



यह जानकारी देती हुई अग्रवाल महिला मित्र मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती दान अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा नगर की सभी जाति धर्म एवं वर्ग की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है, ताकि हमारी भारतीय संस्कृति, धर्म एवं परंपरा के अनुरूप महिलाएं एवं बालिकाएं विभिन्न विधाओं को अच्छी तरह से सीख सकें। 
 
उन्होंने बताया कि इसी के तहत ही अग्रवाल मित्र मण्डल एवं सहयोगी संस्था अग्रवाल महिला मित्र मण्डल द्वारा ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण लगाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं एवं बालिकाओं को योग्य, अनुभवी एवं प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञों द्वारा मेंहदी, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग, रंगोली, फ्लावर मेकिंग, सिरेमिक वर्क, वेस्ट मटेरियल, पेय पदार्थ, ढोलक, कुकिंग, डांस सहित अन्य विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 20 मई से प्रारंभ होगा जो 17 जून तक चलेगा। यह प्रशिक्षण शिविर स्थानीय शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड के सामने शिवपुरी पर प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक लगाया जाएगा, जो सभी वर्ग की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आयोजित होगा। उन्होंने सभी इच्छुक महिलाओं एवं बालिकाओं से इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।