पी.एम.टी. परीक्षा में पूर्ण निरीक्षण, सतर्कता एवं नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा पी.एम.टी.-2012 सिर्फ 14 शहरों में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है। मण्डल द्वारा पी.एम.टी. परीक्षा इंदौर, भोपाल, बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, गुना, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, शहडोल, रीवा, सागर, छतरपुर, उज्जैन और रतलाम शहरों में होगी। परीक्षा 10 जून को होगी।
आवेदकों को प्रवेश पत्र (T.A.C.) मण्डल की वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in/ पर अपलोड किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अपलोड होने के पश्चात अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर आवंटित परीक्षा केन्द्र पर सीधे परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 3.15 बजे तक रहेगा।