महंत बाबूलाल उपाध्याय |
शिवपुरी. शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बालाजी धाम मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीमहंत जी महाराज श्री बाबूलाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापना एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया गया है। जहां इस बार मंदिर के महंत बाबूलाल उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर महंत जी की प्रतिमा स्थापना एवं शतचण्डी महायज्ञ का भव्य आयोजन भी किया गया।
जिसके तहत इस कार्यक्रम की शुरूआत 5 अप्रैल से शतचण्डी महायज्ञ शुरू हुई जो कि 7 दिन तक चलने के उपरान्त आज 11 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही 5 अप्रैल को सुबह 8 बजे से ही विद्वान पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ श्री महंत जी महाराज की मूर्ति स्थापना की गई। इस प्रकार बालाजी धाम मंदिर पर 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ज्ञान, भक्ति, श्रद्धा का समागम हुआ। इस अवसर पर आयोजित विशाल भण्डारा शाम 4 बजे से बालाजी धाम पर शुरू होगा जहां सभी धर्मप्रेमीजनों से इस विशाल भण्डारे में सपरिवार पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
Social Plugin