शिवपुरी. जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिजौदा में एक युवती का रास्ता रोकर अश्लील छेड़छाड़ कर दी। इस बात की रिपोर्ट युवती ने कोलारस थाना जाकर की जिस पर पुलिस आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी का प्रकरण दर्ज आरोपी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवर्तित नाम रामकुमारी पुत्री लखन जाटव निवासी दगौरा हाल निवासी रिजौदा अपने घर से खेत पर काम करने जा रही थी तभी रास्ते में नरेश पुत्र हरज्ञान जाटव मिल गया इसने रामकुमारी को रास्ते में रोक कर अश्लील छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Social Plugin