स्कूल निरीक्षण, सामूहिक नकल मिली, नेतागिरी करने वाले मास्टर मिले गायब

शिवपुरी। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की दृष्टि से की जा रही मॉनीटरिंग के क्रम में डीपीसी शिरोमणी दुबे ने जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के द्वारा शिवपुरी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले मा.वि. मझेरा ताल, मा.वि. मोहनी सागर, प्रा.वि. मोहनी सागर, प्रा.वि. लुधावली, प्रा.वि. ऊंचा मझेरा का औचक निरीक्षण किया गया।


शिक्षकों द्वारा कई मझेरा ताल विद्यालय में बच्चों से खुलेआम नकल कराते हुए पेपर कराए जा रहे थे। मोहनी सागर बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रा.वि. मझेराताल के शिक्षक ठाकुर दास जाटव, श्रीमती शबनम प्रा.वि. लुधावली के शिक्षक भगतवती प्रसाद शर्मा, श्रीमती अंजूलता भार्गव, मोहम्मद राशिद, श्रीमती सुनीता शर्मा, विवेकवर्धन शर्मा, श्रीमती विजयलक्ष्मी प्रजापति, श्रीमती आशा जैन तथा प्रावि. ऊंचा मझेरा के तारिक अहमद सिद्धकी, दीपक कुमार शाक्य, इस्त्याक वेग मिर्जा अनुपस्थित पाए गए तथा विद्यालय में ताले झूलते पाए गए जिस पर से डीपीसी श्री दुबे ने इन सभी शिक्षको कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 

 प्रावि. मोहनरी सागर में उपस्थिति कम पाए गई तथा मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं बांटा जाता है इसी के चलते समूह संचालक को भी फटकार लगाई। वहीं वत्सराज राठौर दो मार्च से लगातार अनुपस्थित थे। वहीं श्रीमती रूकमणी शर्मा लगातार अनुपस्थित थी जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किए