अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों जोरों पर

शिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 7-8 अप्रैल को एक भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें परिचय सम्मेलन व क्षेत्रीय अधिवेशन में शिवपुरी ही नहीं बल्कि अंचल और अन्य प्रदेशों से अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि आयोजन में भाग लेंगे। आयोजन समिति के मुताबिक अब तक लगभग 700 की संख्या परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकृत युवक-युवती हो चुके है और अभी यह संख्या बढ़ेगी।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री के.एल.अग्रवाल होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना व कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलारस विधायक देवेन्द्र जैन करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त अग्रवाल समाज से आग्रह किया है कि वह युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं क्षेत्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में युवक-युवतियों का पंजीयन कराऐं और जन-जन को इस आयोजन के बारे में जानकारी देकर उन्हें इससे जोड़े।

स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का पंजीयन कार्य जारी है। जहां इस आयोजन में भाग लेने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला व समाज के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रेयांस कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार, उपाध्यक्ष हरिओम जैन, महामंत्री दिलीप जैन, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, सहमंत्री अनिल गुप्ता, प्रचार मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता सहित परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक सुआलाल जैन, सह-संयोजक भरोसी लाल गुप्ता, अध्यक्ष गोपालकृष्ण चौधरी, संयुक्त अध्यक्ष रामशरण अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष अजीत जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो.बी.बी.अग्रवाल, उपाध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल, कैलाश नारायण गोयल, महामंत्री राजेश गोयल, मंत्री दीपक प्रधान, कोषाध्यक्ष महेशचंद्र गुप्ता, सहमंत्री राकेश गुप्ता, सत्य नारायण बंसल, प्रचार मंत्री गिरनार कुमार जैन, सह प्रचार मंत्री सुनील गर्ग मामू आदि सहित समस्त अग्रवाल समाज 7-8 अप्रैल को आयोजित अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन व क्षेत्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुट गए है। 

आयोजन समिति ने नगर भ्रमण सहित अंचल में भी दौरे कर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया है। जिसका परिणाम यह है कि आज 700 से अधिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पंजीयन किए जा चुके है साथ ही आयोजन समिति द्वारा आयोजन स्थल दुर्गा मठ को भी आकर्षक स्वरूप प्रदान करने की येाजना बनाई जा रही है। जहां सर्वसुविधा युक्त व सुरक्षित स्थान होने के चलते इसे इस आयोजन के लिए चयनित किया गया। अभी पंजीयन कार्य जारी है और आगे पंजीयन किए जाऐंगे जो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी अग्रवाल बन्धुओं से आयोजन समिति ने आग्रह किया है कि वह शीघ्र अतिशीघ्र युवक-युवतियों का पंजीयन कराऐं ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।