शतचण्डी महायज्ञ एवं विशाल ग्वाल समाज मिलन समारोह 9-10 को

शिवपुरी. श्री श्री 1008 शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं विशाल स्वजातीय ग्वाल समाज का भव्य आयोजन आगामी 9-10 अप्रैल को स्थानीय होटल श्रीगणेश सिटी एन्जौरा, पद्माकर पुलिस चौकी के सामने, रजाखेड़ी सागर में किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ 31 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा से होगी। जहां महायज्ञ स्थल श्री खैरमाता अवधूत आश्र, रजाखेड़ी, सागर, भागवत कथा स्थल श्री जय दुर्गा देवी मंदिर रसाला, रतनगंज, कोरेगांव सागर एवं सकल पंच ग्वाल समाज, सागर द्वारा 9 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारा होगा। इस भव्य आयोजन में ग्वाल समाज श्रीकुश्तियों का आयोजन भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी जो राज्य स्तरीय कुश्ती होंगी। यहा विजयी प्रतिभागी को 5 हजार तक का नगद पुरूस्कार व मुगदर प्रदान किया जाएगा।

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए लुधावली शिवपुरी के राजू ग्वाल ने बताया कि सकल पंच ग्वाल समाज सागर द्वारा जय दुर्गा देवी मंदिर रसाला रतनगंज भागवत एवं श्री खैर माता अवधूत आश्रम रजाखेड़ी शतचण्डी महायज्ञ एवं भागवत का आयोजन हो रहा है। आयोजन में भागवत कथा प्रवक्ता शास्त्री पं.माधवमुरारी चतुर्वेदी, यज्ञ संरक्षक श्री श्री 1008 खैर माता अवधूत रजाखेड़ी, यज्ञ संचालन सुश्री मुन्नी देवी (बीजासेन देवी उपासक),यज्ञ आचार्य पं.सुरेश तिवारी शास्त्री प्रवक्ता, यज्ञ ब्रह्मा पं.चन्द्रप्रकाश तिवारी आचार्य एवं भागवत कथा आयोजक हीरालाल गुजेले, फूल सिंह गुजेले रसाला होंगे। वहीं यज्ञ, भागवत कथा एवं भण्डारा आयोजक राजाराम ग्वाल, यश ग्वाल रजाखेड़ी सागर होंगे। 
 
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संरक्षक बाबूलाल महाते, अजुददी रियार, टीकाराम रियार, दुलारे उस्ताद, खुमान पडऱया कपूरिया, प्रेमबाबू मोरिया पथरिया, मानसिंग स्वामी टपरन, रामलाल रसाले, भूरा महाते रसाले, मंच संचालन श्याम लाल पचौरी पथरिया, लखन मोरिया सदर, रामबाबू रसाले, मनीष ररा के साथ-साथ व्यवस्था कमेटी रसाला, ग्यागंज, सदर, रानीपुरा, पथरिया, भटुआ, रानीपुरा, कपूरिया, मकरौनिया, सिविल लाईन, टपरन, कुडारी, लालकुर्ती, रिछौंड़ा सहित समस्त ग्वाल समाज सागर शामिल है।  
 
आयोजन की शुरूआत 31 मार्च को कलशयात्रा, श्रीगणेश पूजन एवं भागवत कथा प्रारंभ होगी, पंचांग पूजन मंगल प्रवेश, 1 अपै्रल को, हवन पूजा पाठ एवं जापादि नित्यप्रति 2 अप्रेल को, हनुमान जयंती के अवसर पर यज्ञ पूर्णाहुति 6 अप्रैल को, कथा समापन 8 अप्रैल को, भागवत पूर्णाहुति एवं विशाल स्वाजातीय भण्डारा 9 अप्रैल को, सामाजिक परिचर्चा एवं निर्णय, टोली गायन 9 अप्रेल को, दंगल खड़ी कुश्ती 10 अपै्रल को सुबह 8 से 12 बजे तक एवं ग्वाल समाज श्रीकुश्ती दोप.1 बजे से ग्वाल समाज श्रीकुश्ती वजन 71 किग्रा से 120 किग्रा तक प्रथम ईनाम 5100 एवं मुगदर व द्वितीय ईनाम 3100 व मुगदर प्रदान किए जाऐंगे। 
 
आयोजक धनीराम पहलवान कछवाए, सेठ हीरालाल गुजेले, राजाराम कछवाए, बल्ला भगतजी,यश पप्पू कछवाए, राजू राठौर झांसी वाले, फूलसिंह, रमेश गुजेले, दिनेश, जितेन्द्र, संजू, अजय, गोपी, रामगोपाल, अनिल व संपर्क सूत्र दुलारे उस्ताद, महेश महाते, लखन मोरिया, श्याम बाबू पचौरी सहित समस्त सकल पंच ग्वाल समाज सागर ने अधिक से अधिक संख्या में ग्वाल बन्धुओं से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।