शहीद तात्याटोपे मेले का मुख्य कार्यक्रम 18 अप्रैल को


शिवपुरी -अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर आयोजित शहीद मेले में 18 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। इसी दिन जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली द्वारा प्रात:9 बजे समाधि स्थल पर ध्वजारोहण किया जाएगा तथा गार्ड ऑफ आर्नर एवं राष्ट्रगान होगा। समाधि स्थल पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी संस्थाओं, संगठनों, न्यास समूहों, समाज के विभिन्न वर्गों, जनप्रतिनिधि तथा जनसामान्य द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा मुख्य वक्ताओं द्वारा अमर शहीद सैनानी तात्याटोपे के जीवनवृत पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा अस्त्र-शस्त्र एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा भी प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा।

प्रात: 9 बजे स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा नगर यात्रा के रूप में अमर शहीद तात्याटोपे की पालकी शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी। पालकी के साथ स्थानीय बैण्ड द्वारा आजादी के तराने की धुनें बजायी जाएंगी। इस दौरान डिंडोरी के कलाकारों के दल द्वारा ''गेंडी'' लोक नृत्य, सागर के कलाकारों के दल द्वारा ''बधाई'' लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएंगी। 18 अप्रैल को सांयकाल 7 बजे गायत्री परिवार द्वारा समाधि स्थल पर जनसामान्य द्वारा दीपदान कर अमर शहीद तात्याटोपे को श्रृद्धंाजलि अर्पित की जाएगी। 

रात्रि 8 बजे स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें सर्व अरूण जैमिनी (नई दिल्ली), अब्दुल गफ्फार(जयपुर), डॉ. धुवेन्द्र भदौरिया(एटा), प्रदीप चौबे(ग्वालियर), ओमपाल सिंह निडर(फिरोजाबाद) एवं सुश्री पूनम वर्मा(मथुरा) द्वारा वीर रस की कविताओं का पाठ करेंगे। इसी दिन शिवपुरी जिले के सभी तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर स्कूली बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों की रैली आयोजित की जाएगी। जो तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर निर्धारित स्थल अथवा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित स्थल पर समाप्त होगी। 19 अप्रैल को टीकमगढ़ के कलाकारों के दल द्वारा पवन तिवारी  के नेतृत्व में भक्ति संगीत एवं लोक गायन की प्रस्तुति दी जााएगी। 

20 अप्रैल को रात्रि साढ़े 8 बजे भोपाल के कलाकारों के दल द्वारा श्री शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आजादी के तरानों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला कलेक्टर श्री किंग्सली ने शहीद मेले के आयोजन के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने आयोजन की व्यवस्था एवं तैयारियों के संबध में जिले के विभिन्न विभागों को दायित्व निर्धारित कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।