शिवपुरी. कोलारस तहसील के पटवारी मुकेश चौधरी को अवैधानिक तरीके से शासकीय पट्टे की भूमि सांठ-गांठ कर विक्रय पत्र सम्पादित करने के आरोप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस डॉ.बी.पी.माथुर ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
पटवारी के विरूद्ध तहसीलदार कोलारस को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने तथा निलंबित पटवारी के कार्यकाल के विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए हैं। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील खनियाधाना नियत किया गया है।