शिवपुरी/पिछोर। समाज में छिपे अपराधियों को अपना पेशा बताते हुए जमानत दिलाने वाले एवं उनकी ओर से मुकदमे लडऩे वाले वकीलों को भी एक दिन उन्हीं अपराधियों का शिकार बनना पड़ता है। इसका एक उदाहरण आज दिखाई दिया जब पिछेार में रेंज ऑफिस के पास निवासरत बकील के यहॉ से दिन दहाड़े अज्ञात चोर मोटरसाईकिल चोरी कर ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंज ऑफिस के सामने वाली गली में निवासरत एडवोकेट अरविन्द पुरोहित की लाल रंग की हीरो होण्डा कंपनी की पेशनप्रो मॉडॅल 2008 जिसका रजि. न बर यू.पी. 94 ई 6645 जो कि घर के वाहर खड़ी थी को दिन के दो बजे की करीब अज्ञात चोर ले उड़े।