शिवपुरी/पिछोर-पिछोर थाना अंतर्गत नया चौराहा पर पिछोर चंदेरी रोड़ पर डम्फर व मोटरसाईकिल की भिडंत में दो युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 9 बजे पिछोर चंदेरी रोड़ पर तेज गति से आ रहे ड फर क्रमांक एमपी 33 एच 1261 ने मोटर साईकिल सवार बृजेश पुत्र रामेश्वर दुवे उम्र 30 वर्ष निवासी पिछोर, जहेन्द्रङ्क्षसह पुत्र जगदीश बुन्देला उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घुटाई को बुरी तरह रौंद डाला जिससे घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन जप्ति मे लिया।