पिछोर में 150 लीटर अबैध शराब जप्त
थाने से सौ मीटर दूरी पर बिकती है अबैध शराब
शिवपुरी/पिछोर-ग्राम मानपुर के मजरा शंकरपुर पर कुछ कबूतरों द्वारा अबैध देशी शराब बनाने का काम जारी थ। पुलिस अधीक्षक आरपीसिंह के निर्देशन व एसडीओपी राकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर के नगर निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, एएसआई एमएल शर्मा, डीएन मिश्रा,प्र.आ.बीरेन्द्र मार्को बाबूलाल,आरक्षक प्रतिपालसिंह,तरूण, सतेन्द्र मिश्रा,राय चन्द्र,महेश तिवारी सहित रक्षा समिति सदस्य देवीङ्क्षसह, बालकिशन,सुनील गौर,रामपाल,राधेलाल,महिला सदस्य विमलेश,प्रीति आदि की टीम गठित कर चिन्हित स्थान शंकरपुर पर घेराबंदी कर जब दविस दी तो किन्ती पत्नी बृजेश कबूतरा उम्र 26 वर्ष, बिजोवाई पत्नी रामखिलावन कबूतरा उम्र 50 वर्ष निवासीगण थाना परवई जिला झांसी उ.प्र. को 150 लीटर कच्ची शराब, दो ड्रम कच्चा मटेरियल, एवं देशी शराब बनाने के उपकरण आदि को जब्त किया गया आरोपियों कर गिर तार कर मामला पंजीबद्ध किया।
थाने से सौ मीटर दूरी पर बिकती है अबैध शराब
जहॉ एक ओर एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर अबैध कच्ची शराब बनाने बालों के विरूद्ध मुहीम छेड़ रखी है। वहीं खबर आ रही है कि पिछेार अनुभाग के मायापुर थाने से महल सौ मीटर की दूरी पर भी कंजरों द्वारा अबैध देशी शराब बनाकर बेचने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है, पुलिस प्रशासन को चाहिए कि अबैध शराब के कारोवारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।