शिवपुरी- हाई स्कूल के हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र के दौरान विभिन्न उडऩदस्तों ने 12 नकलचियों को दबोचने में काबयाबी हासिल की तो वहीं हायर सेकेण्डऱी परीक्षा में भी दो नकलची उडऩदस्तों के हत्थे चढ़े है। पहले ही दिन से सुर्खियों में रहे राजगढ़ परीक्षा केन्द्र पर सोमवार को भी एसडीएम एके चांदिल के दल ने दो नकलचियों को दबोचा तो वहीं करारखेड़ा केन्द्र पर तैनात पर्यवेक्षकों ने ही खाना तलाशी के दौरान 9 छात्रों को नकल के साथ दबोच डाला। वहीं बदरवास के बीईओ ने रन्नौद केन्द्र पर दो व बदरवास केन्द्र पर एक नकलची को दबोचने में कामयाबी हासिल की। कुल मिलाकर प्रशासन के लाख दाबों के बाबजूद नकल का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा।
फर्जी तरीके से दिलाई जा रहीं है परीक्षा
शहर के बीचों बीच संचालित लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय के संचालक द्वारा छात्रों की उपस्थिति न होने पर उनसे एक मोटी रकम बसूल कर फर्जी रूप से परीक्षाएं दिलाई जा रही है। विद्यार्थी परिषद द्वारा जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय को भी की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बताया गया है कि कक्षा 11 की परीक्षा रात्रि सात बजे के बाद आयोजित की जाती है। जिसके एवज में छात्रों से एक मोटी रकम विद्यालय संचालक द्वारा बसूली गई है। विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रशासन को कार्यवाही न करने पर धरना एवं प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पोहरी के परीक्षा केन्द्रों पर चल रही है जमकर नकल
बोर्ड परीक्षा के दौरान पोहरी में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए है तथा भटनावर में एक परीक्षा केन्द्र। इन परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के प्रश्रपत्रों में ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ छात्र-छात्राओं को जमकर नकल करवा रहे है जिस कारण से पढऩे वाले छात्र-छात्राओं में काफी हद तक रोष व्याप्त बना हुआ है। जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी, जीएस कॉन्वेन्ट स्कूल भटनावर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो इन परीक्षा केन्द्रों पर शांति निकेतन पोहरी, पोहरी पब्लिक स्कूल, सिंधिया पब्लिक स्कूल भटनावर और परिच्छा के एक प्रायवेट स्कूल के छात्र-छात्रा परीक्षा दे रहे है। यह परीक्षा केन्द्र पूर्व समय में भी संवेदनशील रहे है और इन परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी पर पदस्थ स्टाफ जमकर नकल करा रहा है।