शराबीआया, ट्रेक्टर चलाया, मकान में जा घुसा, दीवार टूट गयी

शिवपुरी-देहात थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले लुधावली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक शराबी ट्रेक्टर चालक ने अनियंत्रित रूप से वाहन चलाते हुए  मकान की दीवाल तोड़ दी। यह दुर्घटना इतनी तेज थी कि मकान के बाहर की एक दीवाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मकान से यह टूटी बाउण्ड्री टकराकर उसमें दरारें भी पैदा कर गई। मामले की भनक लगते ही घर में रह रहे परिजन उठे और बाउण्ड्री के टूटने की आवाज के साथ घर के बाहर का नजरा देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत चालक को पकड़ा, जब मामला पुलिस थाना देहात पहुंचा तो यहां पुलिस वालों के समक्ष शराबी चालक के मिलने वालों ने टूटी हुई बाउण्ड्रीबाल को दुरूस्त कराने की हामी भरी और पुलिस के समक्ष राजीनामा कर शीघ्र बाउण्ड्री बनाने की सहमति दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर लुधावली निवासी चंदू आदिवासी पुत्र स्व.सरमन आदिवासी के यहां शादी समारोह था जिसके चलते वह रविवार की सुबह से ही शराब पीकर ट्रेक्टर चला रहा था। इसी बीच जब चंदू नया सोनालिका बिना नंबर का ट्रेक्टर लेकर पानी भरने के लिए जा रहा था कि तभी उसने शराब के नशे में ट्रेक्टर को लुधावली निवासी मुकेश यादव पुत्र छोटे लाल यादव के मकान की दीवाल पर तेज गति से चढ़ा दिया। जिससे बाउण्ड्रीबाल टूट गई। तेज आवाज में बाउण्ड्री टूटने की आवाज जब परिजनों ने सुनी तो वह बाहर आए इतने में ट्रेक्टर चालक चंदू ने भागने का प्रयास किया परन्तु समय रहते उसे दबोच लिया गया। तभी मामले को सुलझाने का प्रयास किया इस बीच मकान मालिक मुकेश यादव ने बाउण्ड्री दुरूस्त करने की मांग रखी। मामला जब पुलिस थाना देहात पहुंचा तो यहां बताया गया कि टूटी हुई बाउण्ड्री को जब चंदू आदिवासी दुरूस्त करने में असमर्थ था तो उसके पड़ौसी कल्याण सिंह तोमर ने इस बाउण्ड्रीबाल को बनाने के लिए हामी भरी। मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों से पंचनामा भरवाया।