कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया ब्लड डोनेट

शिवपुरी. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र एवं छात्राओं ने जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. गोविन्द सिंह महाविद्यालय के प्रो.यूसी गुप्ता, पुष्पेन्द्र पडसेरिया सहित काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा शिविर के समापन अवसर पर प्रो. यूसी गुप्ता के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के 14 छात्र छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में राहुल बोहरे, पूनम भदौरिया, मोती सिंह जाटव, मृदुल शर्मा, आराधना शर्मा, सीमा कलावत, ललिता गुर्जर, कृष्ण शर्मा, सतीश सिंह कुशवाह, कमर जाटव, अभिषेक सिंह सिकरवार, चंदन सिंह लोधी, गजेन्द्र धाकड़, राकेश धाकड़ ने रक्तदान किया। डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से आपके दिए गए रक्त से किसी का भी जीवन  बचाया जा सकता है। रक्तदान महादान है इसे पैसों से बाजार में नहीं खरीद सकते और न ही इसे पैदा किया जा सकता है। इस अवसर पर ब्लड बैंक के भानू प्रताप रायकवार लैब टैक्नीशियन, बृजेश कुशवाह, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।