धर्म की आड़ में सरकारी बिल्डिंग पर कब्जा, बच्चों के पोषण आहार पर डाका

0
शिवपुरी-शहर के बीचों बीच स्थित पानी की टंकी के पास वार्ड क्रमांक 27 में निर्मित शासकीय भवन पर दबंग लोगों ने धर्म की आड़ में आंगनवाड़ी केन्द्रों को बीचों बीच में घेर कर दोनों तरफ से गेटों में ताले डाल दिए। जिससे हरिजन आदिवासी सहित गरीब तबके के अन्य बच्चे केन्द्र पर पोषण आहार लेने से बंचित हैं। यदि बच्चे वहां आ भी जाते है तो उनकी मारपीट करके उन्हें भगा दिया जाता है। इस बात की गुहार वार्ड वासियों ने जिलाधीश से की है कि इस आंगनवाड़ी केन्द्र को इन अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया जाए तो बच्चों को ठीक पोषण आहार ले पाएंगे।
जानकारी के अनुसार पानी की टंकी के पास वार्ड क्रमांक 27 में स्थित गणेश कॉलोनी में दो दबंग लोगों के होंसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने धर्म की (सांईधाम मंदिर ) आड़ में शासकीय भवन आगनवाड़ी केन्द्र को भी अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही आगनवाड़ी केन्द्र के बाहर लगे बोर्ड को भी वहां से हटा दिया गया है। इस बात का विरोध आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने किया तो उनको भी डरा धमका दिया गया। इस बात की शिकायत आज आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य वार्डवासियों ने एक आवेदन के माध्यम से प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग हमलोगों को केन्द्र पर सही तरीके से काम नहीं करने दिया जा रहा  हैं और  न ही वार्ड के बच्चों को पोषण आहर लेने देते हैं। यदि कुछ बच्चे केन्द्र में बाउण्ड्री फलांग कर आ भी जाते हैं तो मंदिर पर जोर शोर से माईक आवाज खोल कर ध्वनि प्रदूषण करना शुरू कर देते हैं और बच्चों को भगाने का प्रयास किया जाता है।
भण्डारे के सामान को भी नहीं बख्शते  
वार्ड क्रमांक 27 की आंगनवाड़ी केन्द्र को कुछ दबंग लोग चाहे जब केन्द्र का ताला तोड़ कर जबरदस्ती उसमें भण्डारे का सामान धर लेते हैं। साथ केन्द्र के अंदर रखे शासकीय रिकार्ड को भी तितर वितर कर देते हैं। जिससे आगनवाड़ी केन्द्र का यहां चलना दुश्वार हो गया है। यह दबंग तो अब भगवान के भण्डारे को भी नहीं बख्श रहे ऐसे लोगों के विरूद्ध स्थानीय नागरिकों के मन में काफी रोष व्याप्त है।
अतिक्रमणारियों को जारी हुए नोटिस    
धर्म की आड़ लेकर शासकीय भूमि पर सरेआम दुकानों का निर्माण कराकर धन कमाने की महत्वाकांक्षा पाले हुए कुछ दबंग लोगों को शासन के नियम कायदे कानूनों का कोई भय नहीं है। जिसके कारण उन्होंने शासकीय भूमि पर कब्जा करके दुकानों का निर्माण करा डाला। जब इसकी जानकारी नपा प्रशासन को दी गई तो निर्माण कार्यो के सहायक यंत्री श्री श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं और दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज कराए जाएगा।
इनका कहना है-इस मामले की जानकारी जिलाधीश जॉनकिंग्सली दी गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि मामला मेरी जानकारी में आता है तो दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जॉन किंग्सली
जिलाधीश शिवपुरी

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!