बदरवास. जिले के बदरवास थाना क्षेत्रांतर्गत मंदिर पर पूजा करने जा रहे एक पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमगिरी पुत्र राजगिरी गोस्वामी उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ी खजूरी म्याना बदरवास क्षेत्र में एक मंदिर पर पूजा करने के लिए प्रतिदिन आता था। बीते रोज ओमगिरी अपनी साईकिल पर सवार होकर मंदिर जा रहा था कि तभी ईसरी हाईवे के समीप एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ओमगिरी की साईकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत ही हो गई। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस थाना बदरवास को दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भेजकर मामला संज्ञान में लिया है।