शिवपुरी. जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेवढ़ा में बीते रोज एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कुऐं में मिली लाश मिलने से सनसनी फैल गया था अब यह मामला गर्मा गया है। जहां मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या करने के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना बाई पत्नी रामभरत जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेवढ़ा की बीते रोज गांव में स्थित कुऐं में लाश उतराती मिली। महिला को परिजनों द्वारा कुऐं से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया तो यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीनाबाई की मौत की जानकारी जब उसके परिजनों को लगी तो वह भी शिवपुरी स्थित पीएम हाउस पहुंचे और यहां मीना के ससुरालीजनों पर हत्या के आरोप जड़ दिए। मीना के चाचा बद्री जाटव का कहना है कि मीना को पिछले लंबे समय से दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था और जब मीना ने मायके से दहेज लाने से मना किया तो उसकी हत्या कर दी गई। मायके पक्ष के लोगों ने इसे एक सोची समझी रणनीति करार देकर इस हत्या को अंजाम देना बताया है। फिलहाल पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।