पिछोर- शिवपुरी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत लोक अदालत का आयोजन गत दिवस बडैरा ग्राम मे किया गया जिसमे प्रमुख रूप से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री देवराज बोहरे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री तपेश कुमार दुबे ,व्यवहार न्यायाधीश आर पी कतरोलिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह कुशवाह एडवोकेट देवदास पडैरिया लोक अदालत पीठ के सदस्य संजय भदौरिया एवं ग्राम के सरपंच सचिव उपस्थित थे
ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री देवराज बोहरे ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना का शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणो को मिल सके इस उददेश से आज की इस अदालत का आयोजन आपके ग्राम मे किया गया है उन्होने कहा कानून के समक्ष सभी समान है तथा न्याय सबके लिए है। मौके पर ही न्यायाधीश श्री तपेश दुबे की पीठ के समक्ष काम न मिलने की शिकायत ग्राम के धनीराम पुत्र रामदयाल आदिवासी,किस्सी पुत्र गेवा आदिवासी मानसिंह पुत्र सुमेरा आदिवासी मिथुन पुत्र सांवलिया आदिवासी ने की जिनकी रोजगार से जुड़ी समस्याओ का समाधान न्यायाधीश द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र पटैरिया ने किया।