करैरा. जिले के करैरा क्षेत्र में जमीन पर बनी टपरिया को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला जांच में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के करैरा थानांतर्गत आने वाले ग्राम चिरली निवासी दिनेश लोधी और सुजान लोधी का विवाद जमीन पर बनी टपरिया को लेकर चला आ रहा था। इस घटना में मंगलवार को सुजान और दिनेश एक-दूसरे के सामने हो गए और जमीन से टपरिया हटाने को लेकर विवाद करने लगे इस पर जब आपस में समझाईश नहीं मानी गई तो यह विवाद मारपीट में बदल गया। जहां स्थानीय लोगों की सहायता से एक-दूसरे को अलग कर घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों को थाने बिठाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।