बदरवास. जिले की जनद पंचायत बदरवास अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दोहा का सरपंच प्रकाश यादव दो दिनों से लापता है। इस संबंध में सरपंच के भाई रामबाबू पुत्र खुमान सिंह यादव का कहना है कि गत दिवस वह ग्राम से बदरवास काम से आया हुआ था जहां बीच में पडऩे वाले खैराई मंदिर पर कुछ लोगों ने इस सरपंच को देखा जहां पप्पू चौकीदार भी सरपंच के साथ मंदिर पर देखा गया। लेकिन तभी से सरपंच व पप्पू का पता नहीं चल रहा है। पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद पुलिस भी सरपंच की तलाश में जुट गई है। ग्राम दोहा के सरपंच प्रकाश का रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होना ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं स्थानीय ग्रामीणजन भी अपने स्तर से सरपंच की तलाश में जुट गए है।
क्या कहती है पुलिस-
हम अभी ग्राम अगरा में है सरपंच के लापता होने की जानकारी लगी है जिसमें सरपंच के साथ पप्पू चौकीदार साथ में है बताया गया है हम मामले की जानकारी जांच कर रहे है शीघ्र ही सरपंच को ढूंढ लिया जाएगा।
आर.बी.कटारे
प्रभारी
पुलिस थाना बदरवास
हम अभी ग्राम अगरा में है सरपंच के लापता होने की जानकारी लगी है जिसमें सरपंच के साथ पप्पू चौकीदार साथ में है बताया गया है हम मामले की जानकारी जांच कर रहे है शीघ्र ही सरपंच को ढूंढ लिया जाएगा।
आर.बी.कटारे
प्रभारी
पुलिस थाना बदरवास