भोपाल में साहित्य सम्मेलन में शिवपुरी के अरूण अपेक्षित और डॉ. अनुरागी

शिवपुरी-अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन द्वारा विगत दिनों रोटरी सेवा सदन भोपाल में राष्ट्रीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें म.प्र. शासन के संस्कृति, उच्च शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को राष्ट्रभाषा गौरव से अलंकृत किया गया। श्री शर्मा को देश भर में आए विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी सम्मानित किया, जिनमें शिवपुरी के वरिष्ठ अतिथि के रूप में धर्मपाल शोधपीठ म.प्र. के अध्यक्ष रामेश्वर मिश्र पंकज, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मूलाराम जोशी उपस्थित थे।


 
आयोजन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम का संचालन साहित्य सागर के संपादक और साहित्यकार कमलकांत सक्सेना ने किया। इस समारोह में अनेक प्रकार के अलंकारों से देश के अनेक स्थापित रचनाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में देशभर से आए प्रतिनिधि रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। जिनमें कदम्बनी के संपादक पंडित सुरेश नीरव नई दिल्ली, जंगबहादुर श्रीवास्तव, दिवाकर वर्मा निर्देशक निराला, सृजपीठ, डॉ. मधुचतुर्वेदी, डॉ. यास्मीन सुल्तान, रजनीकांत राजू, बीरेन्द्र सिंह, अरूण अपेक्षित शिवपुरी, डॉ. मुकेश अनुरागी, बी मारिया कुमार पुलिस महानिरीक्षक, महेश सिंह दिल्ली आदि अनेक कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। आभार प्रदर्शन भाषा साहित्य सम्मेलन के डॉ. रामबल्लभ आचार्य ने ज्ञापित किया।