सिंधिया ने डीआईजी से कहा: बलात्कारी डाकुओं को गिरफ्तार करो

0
शिवपुरी- केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनपुरा पहुंचकर डकैती और बलात्कार पीडि़त परिवार को सांत्वना और ढंाढ़स प्रदान किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र आरोपियों को पकड़ा जाएगा। पूरी घटना सुनकर स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्रवित हो उठे और उन्होंने इसे जघन्य घटना निरुपित किया। इस अवसर पर श्री सिंधिया के साथ पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा सहित अनेक लोग थे। विदित हो कि  गत दिवस मनपुरा में पांच हथियारबंद अज्ञात डकैतों ने कैलाश लोधी के घर में घुसकर न केवल डकैती डाली, बल्कि दो सगी बहिनों को सामूहिक रुप से अपनी हवस का शिकार भी बनाया। इनमें से एक युवती नाबालिग है। डकैतों ने संपत्ति के साथ-साथ लोधी परिवार की इज्जत पर भी डाका डालकर दुस्साहस पूर्ण कृत्य को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम मनपुरा में फरियादी कैलाश लोधी का परिवार बस्ती से दूर झोंपड़ी बनाकर रहता है। यह परिवार बहुत गरीब हैं और मजदूरी कर अपना पेट पालता है। बताया जाता है कि 18 और 19 फरवरी की दरम्यानी रात को डकैतों ने झोंपड़ी का दरबाजा खुलवाकर उसमें प्रवेश किया। डकैतों में से दो के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था जबकि तीन डकैतों के चेहरे देखे जा रहे थे। इससे ऐसा लगता है कि अपनी पहचान छुपाने वाले डकैत प्रभावित परिवार के संपर्की हो सकते हैं। डकैतों में दो के पास कट्टे और अन्य के पास तलवार, कुल्हाड़ी तथा अन्य हथियार थे। श्री सिंधिया के साथ मौके पर गए पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि लोधी परिवार बहुत गरीब है इससे ऐसा लगता है कि बदमाशों का उद्देश्य डकैती डालना था इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत और सदमे में है। आज श्री सिंधिया ने कैलाश लोधी के घर पहुंचकर उसकी हिम्मत बढ़ाई और कहा कि वह उनके साथ हैं तथा उन्हें हर संभव न्याय दिलाया जाएगा। श्री सिंधिया ने डीआईजी रुपसिंह मीणा और एसपी आरपी सिंह से चर्चा कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

आईजी भी पहुंचे थे मौके पर 
मनपुरा में हुए काण्ड की सूचना जब आई.जी. यू.एस.षडंगी को लगी तो वह भी मनपुरा पहुंचे और पीडि़त परिजनों से मामले की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री षडंगी के साथ पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह भी थे जिन्हें मौके पर ही आरोपियों को पकडऩे के दिशा निर्देश दिए गए। यहां बताना गौरतलब होगा कि मनपुरा में डकैती व बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपीगण थोड़ी ही दूर बसे एक अन्य पिपरौनिया गांव भी पहुंचे और यहां से इन बदमाशों ने 70 हजार रूपये की डकैती को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामल में दिशा निर्देश के साथ कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस का मुखबिर तंत्र कार्य में जुट गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!