कुंदन हत्याकांड: पुजारी निकला हत्यारा

शिवपुरी- सिरसौद क्षेत्रातंर्गत विगत वर्ष 2009 में मंदिर मालिक कुंदन सिंह परिहार की रामखेड़ी के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच पर इस अंधे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुए मंदिर के पुजारी गोपाल पुत्र प्रहलाद गिरी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि सिरसौद थाना क्षेत्र में निवासरत कुंदन सिंह परिहार की संदिग्धि परिस्थितियों में रामखेड़ी के समीप लाश मिली थी। स्थानीय नागरिकों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम हाउस भेज मर्ग की कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी थी। जांच उपरांत कुंदन सिंह की हत्या करना पाया गया। इस अंधे हत्या काण्ड में पुलिस ने मर्ग पर से हत्या का मामला दर्ज करने के बाद मामले की सिरे से जांच शुरू कर दी थी। जांच उपरांत पुलिस ने इस मामले में कुंदन के मंदिर पर पूजा करने वाला पुजारी गोपाल पुत्र प्रहलाद गिरी गोस्वामी को संदेह के तौर पर उठा कर उससे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में पहले तो गोपाल ने मामले से अन्यविज्ञता जताई लेकिन जब पुलिस ने इससे शख्ती के साथ पूछताछ की तो पुजारी ने कुंदन की हत्या करना स्वीकार किया। गोपाल ने पुलिस को बताया कि मंदिर के समीप एक कमरा बनवाने को लेकर उसका विवाद कुंदन से चला आ रहा था और इसी विवाद के चलते कुंदन की हत्या की थी।