प्रत्येक पंचायत को ऑफिस के लिए ढाई-ढाई लाख

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने घोषणा की है कि प्रदेश की प्रत्येक पंचायत को कक्ष के निर्माण के लिए ढाई-ढाई लाख रु पए की सहायता दी जाएगी।
उन्होंने यह घोषणा बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विश्वेश्वर भगत द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देने के दौरान की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अनेक पंचायतों में दस-दस लाख रु पए की सहायता से पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। ढाई-ढाई लाख रु पए की राशि इसके अलावा होगी, जो तमाम पंचायतों को दी जाएंगी। इससे उन पंचायतों में भी ऐसा कक्ष उपलब्ध हो सकेगा जहां कोई भवन नहीं है या अभी वहां भवन का निर्माण प्रस्तावित नहीं है।