मास्टर प्लान के विरोध में शिवपुरी बंद 22 को

शिवपुरी. शहर में लागू किए जा रहे मास्टर प्लान के विरोध में शिवपुरी व्यापार संघ खुलकर सामने आ रहा है और इसे लेकर आज 22 फरवरी को शिवपुरी का ऐलान व्यापारियों द्वारा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि किराना व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भरत अग्रवाल नारियल वालों के नेतृत्व में बीते रोज नाई की बगिया में सभी व्यापारियों की मास्टर प्लान को लेकर एक बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि 22 फरवरी को सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रात: करीब 10 बजे गांधी चौक पर एकत्रित होंगे और यहां से रैली के रूप में मास्टर प्लान का विरोध करते हुए कलेक्ट्रोट पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराऐंगे। इस बैठक में विधायक माखन लाल राठौर, व्यापारी महेन्द्र रावत, रविन्द्र जैन, हॉलमार्क सेंटर चन्द्रकुमार जैन, गुरूकृपा मोबाईल सेंटर, अनुराग अष्ठाना, जिनेश जैन आदि लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि 22 फरवरी से ही आपत्तियां दर्ज कराने की शुरूआत हो रही है।