राहगीर को बाइक सवार ने टक्कर मारी
शिवपुरी- शहर के फिजीकल रोड क्षेत्रान्र्तगत बीते शाम एक बाईक सवार ने एक राहगीर मे टक्कर मार दी। पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश पुत्र मोहन प्रजापति उम्र 27 साल निवासी कमलागंज बीते रोज शाम के समय फिजीकल रोड क्षेत्र से गुजर रहा था इसी दौरान पीछे से आ रही बाईक क्रमांक एम पी 33 बी 0972 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये योगेश ने टक्कर मार दी। मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा योगेश को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया । पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।
सड़क हादसे में मृतको की संख्या छह
शिवपुरी-जिले के अमोला थानान्तर्गत गत रोज हुई टे्रक्टर ट्रॉली और ट्रक भिंडत में मृतको की संख्या छ: हो गयी है। जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रैफर की गई महिला राजो पत्नी बारेलाल आदिवासी उम्र 45 साल की उपचार के दौरान मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि बिगत रोज अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया के समीप हाईवे पर एक असंतुलित ट्रक ने मजदूरो से भरी ट्रेक्टर- ट्राली को कुचल दिया था। इस सडक हादसे में तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इस दुर्घटना में घायल ढेड दर्जन से अधिक लोग अभी भी जिला चिकित्सालय में उपचाररत है।