अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में सैकड़ों पहलवान पुरस्कृत

शिवपुरी. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्कजू की जन्मभूमि ग्राम करारखेड़ा के कमलेश्वर महादेव मंदिर पर   मेले में अखिलभारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन दिनंाक  14, 15 व 16 जनवरी को कराया गया। कमलेश्वर मेले में कुश्ती दंगल का हजारों लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया। इस अखिल भारतीय कुश्ती मुकाबले में दूर दूर के 55 किलो, 60 किलो, 65 किलो, 74 किलो, 84 किलो एवं इससे अधिक किलो वर्ग के खिलाडियों के दाव पेंच देखने को मिले।

कुश्ती मीडिया प्रवक्ता रमन पुरोहित द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कुश्ती में लगभग प्रतिदिन पांच से सात हजार दर्शकों ने हिस्सा लिया व कुश्ती खिलाडिय़ों 14 जनवरी को साठ, 15 जनवरी को 80-85 पहलवानों व 16 जनवरी को 34 कुश्तियां हुईं। मेले के अंतिम दिवस बुन्देलखण्ड केशरी 84 किलो वर्ग ओपन में प्रथम पुरूस्कार बालजी झांसी, द्धितीय पुरूस्कार सेतानसिंह झांसी, तृतीय पुरूस्कार धर्मवीर ग्वालियर व चतुर्थ पुरूस्कार जितेन्द्र ग्वालियर ने प्राप्त किया वहीं अखिल भारतीय केशरी 84 किलो वर्ग से ऊपर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार सत्यवृत हरियाणा ने 61000 रूपये, द्धितीय पुरूस्कार विक्रांत गुरू हनुमान अखाड़ा दिल्ली ने 35000 रूपये, तृतीय पुरूस्कार नरेश सोनी पथ ने 30000 रूपये तथा चतुर्थ पुरूस्कार बालजी झांसी ने 25000 रूपये को पुरस्कार जीता, तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक विधायक केपी सिंह कक्काजू ने पहलवानों को लाखों रूपया का पुरूस्कार वितरण किया। कुश्ती के व्यवस्थापक योगेन्द्र प्रतापसिंह राजाजी व कार्यकर्ता इन्द्रपालङ्क्षसह, सचिव कप्तानसिंह ने सम्पूर्ण व्यवस्था का सुचारू रूप से निर्वाहन किया।