शिवपुरी. समाजसेवी संस्था लानेस क्लब सेन्ट्रल शिवपुरी द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में नवजात शिशुओं को ठंड से बचने के लिए गरम बस्त्र क्लब की अध्यक्ष विभा रघुवंशी एवं सचिव किरण गुप्ता तथा क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शिशु वार्ड में पहुंचकर हॉस्पीटल परिवार के सहयोग से गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
तत्पश्चात भारतीय विद्यालय में पहुंचकर बालक बालिकाओं का रक्त परीक्षण करवाया गया जिसका उद्देश्य हीमोग्लोबिन रक्त ग्रुप तथा अन्य घटकों का पता लगाया गया ताकि बच्चों के स्वास्थ्य का ठीक-ठीक पता लगाया जा सके और बालकों को भी उनके हीमोग्लोबिन और रक्त ग्रुप का पता रहे। इस अवसर पर लायनस क्लब अध्यक्ष विभा रघुवंशी, सचिव किरण गुप्ता, अध्यक्ष रागिनी गंगवाल, डॉ. कल्पना बंसल, शशि अग्रवाल, अलका त्रिवेदी, किरन ठाकुर, रामशरण अग्रवाल, भारत त्रिवेदी, राजकुमार गुप्ता आदि पदाधिकारियों के विशेष सहयोग से यह कार्य संपन्न किया गया।