भोलेबली बादशाह (मण्डी वाले) बाबा की दरगाह पर होगा कब्बाली का मुकाबला

0
 
शिवपुरी. साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए समर्पित शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति शिवपुरी द्वारा वारह बफात की पूर्व संध्या पर आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे(पुरानी अनाज मण्ड़ी) न्यू ब्लॉक में स्थित भोलेबली बादशाह (मण्ड़ी वाले बाबा) की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4 फरवरी 2012 शनिवार की रात्रि को कब्बाली का शानदार मुकाबला होगा। 


कब्बाली मुकाबले में सिरकत करने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड व इण्डियाज गोट टेेलेंट कलर्स टीवी कार्यक्रम के कलाकार अहसान भारती (घुंघरू वाले) व नसीम अख्तर बानो (मुम्बई) शिवपुरी तसरीफ ला रहे है। शिवपुरी के साम्प्रदायिक सौहार्द प्रेमियों की संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि अमन और भाईचारा कायम बनाए रखने के लिए संपन्न होने जा रहे उर्स समारोह में चारपोशी जलसा जुलूस, समिति अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे के पैत्रिक निवास हंस बिल्डिग़ न्यब्लॅाक से  प्रांरभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाबा साहब की दरगाह शरीफ पर पहुचेगा। जहां बाबा की चादर पोशी की जायेगी। समारोह के संबंध में संपन्न बैठक अध्यक्षता शहर काजी जनाब कुतुबउद्धीन सिद्धिकी साहब ने की। और गुरूद्वारा प्रंबधक कमेटी के महासचिव रविन्द्र सिंह बत्रा व शाही मस्जिद के इमाम जनाब महमूद सुव्हानी बफ बोर्ड अध्यक्ष रफीक खान  पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पदम चौकसे विशेष रूप से उपस्थित हुए। शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति के राजू गर्ग, मुन्नाबाबू गोयल, फरमान अली, शराफत जमाली शौकत भाई, महेन्द्र रावत, हेमंत ओझा रफीक खान  ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिति के द्वारा इस वर्ष मण्डी वाले बाबा साहब की दरगाह पर उर्स समारोह किया जा रहा है। 

जिसके संबंध में शिवपुरी शहर के सर्वधर्मावलंबियों की बैठक विगत रोज होटल तरूण रेसीडेंसी पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति की ओर से संपन्न कराए जा रहे उर्स समारोह को भव्यता के साथ भाईचारा कायम रखने की मिशाल बनाया जाये। कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को कब्बाली मुकाबले से पूर्व चादरपोशी जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जायेगा। जिसमें हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, धर्म के प्रमुख लोग आगे चलेंगे। और उसके बाद चादर को लेकर समिति के सदस्य रहेंगे। यह जुलूस हंस बिल्डिग़ से दोपहर 1 बजे प्रांरभ होकर अनाज मण्डी के पीछे से होता हुआ आर्य समाज रोड़ पर पहुचेगा। जहां से अस्पताल चौराह होता हुआ माधव चौक चौराहे पर जायेगा। उसके बाद गांधी चौक सेे सदर बाजार में पहुचेगा। वहां से निचले बाजार होता हुआ कस्टम गेट से खारा कुआ की ओर प्रवेश करेगा।  

खारा कुआ से न्यब्लॉक चौराह ओबीसी बैंक से बाबा साहब की दरगाह पुरानी अनाज मण्डी पर पहुंचेगा। जहां सभी धर्मो के लोगो के साथ समिति के लोग बाब की चादरपोशी करेंगे। उसके बाद रात्रि 9 बजे से कब्बाली का शानदार मुकाबला अहसान भारती व नसीम अख्तर बानो के बीच देर रात तक चलेगा। बैठक में अन्य लोगों के अलावा हाफिज जाहिद साहब, हाफिज वसीर साहव, मोहम्मद शहीद, रियाज भाई, डॉ. अख्तर वेग मिर्जा, याकूब भाई, सलीम भाई, मुफ्ती इकरार उद्धीन, हाफिज अफजल साहब, हाफिज जुबेर साहब, हाफिज इरफान साहब, पत्रकार रफत अधीर, विजय निराला, अजमेरी खान, अतीक शिवानी, सफदर बेग मिर्जा, अब्दुल खलील, अब्दुल रफीक(अप्पल), अकबर राईन, नसीर पेंटर, हमीद खान, सत्तार भाई, सिद्धीक खां, अईयुब खां, निसार अहमद, हसीन कुर्रेशी, हाजी रहीम खान, डॉ. नूर मोहम्मद, सलीम खान, हाजी जाहिद खान, संदीप वर्मा, राधेश्याम शर्मा, पवन बाथम, भगवती ङ्क्षबदल, अरूण शर्मा, हेमंत फणनीस, तरूण शिवहरे, शमशुद्धीन(सुपरकिंग) अमजद खान(नौसाद ऑटो) गणेश शर्मा आदि लोग उपस्थित हुए। बैठक का संचालन समिति के सचिव राकेश शर्मा व कोषाध्यक्ष संतोष शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया।  अंत में आभार व्यक्त करते हुए समिति अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने कहा कि शिवपुरी में अमन और भाईचारा कायम बनाए रखने के लिए समिति पूरी तरह से वचनबद्ध है। समिति ने वर्ष 2007 व 2009 में श्रीमद् भागवत् कथा का आयोजन कराया था। और संपन्न होने जा रहे उर्स समारोह के बाद समिति भविष्य में सिख व ईसाई धर्म से जुडे हुए धार्मिक आयेाजनों को भी संपन्न करायेगी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!