श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर कथा समापन के बाद हुआ विशाल भण्डारा

शिवपुरी. शहर के झांसी रोड पर स्थित प्रख्यात श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर आए दिन होने वाले धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पुजारी लक्ष्मणदास जी त्यागी महाराज ने बताया कि श्री खेड़ापति सरकार पर आए दिन श्रीमद् भागवत कथाओं का आयोजन होता रहा है अभी जहां जगदीशप्रसाद-रामस्वरूप कुशवाह परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया इसके बाद आगामी समय में 31 जनवरी से एवं 03 फरवरी से पुन: यजमानों द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना है।


मंदिर के महंत पुजारी लक्ष्मण दास जी महाराज ने सभी धर्मप्रेमीजनों से इन सभी धार्मिक आयोजनो में सपरिवार भाग लेने का आग्रह किया है। आज आयोजित भण्डारे का आयोजन जगनूराम, बुद्धुराम, श्याम लाल, बादामी, रामस्वरूप, शिब्बू, पीतम, आशा, रामहेत, लक्ष्मण, भरत कुशवाह के साथ-साथ जगदीश प्रसाद-रामस्वरूप कुशवाह परिवार अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी द्वारा अयोजित किया गया। जहां इस आयोजन में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का वाचन आचर्य पं.रामभरोसे शास्त्री निवासी शिवपुरी द्वारा किया गया। अंत में सभी धर्मप्रेमीजनों ने हजारों की संख्या में विशाल भण्डारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया।