अधिकारी मौके पर ही करें समस्याओं का निराकरण करें: जितेन्द्र जैन

Jitendra Jain Gotu
शिवपुरी. शासकीय कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत लोगों के लिये कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। अत: प्रदेश सरकार के सपनों को साकार करते हुये प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिये। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने कोलारस विकासखंड के ग्राम कुलवारा, नेतवास, मढीखेडा, अटारा, बल्हेरा का भ्रमण करते हुये व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं को अपनाकर ग्रामीण आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं और अपने परिवार का जीवन यापन भी सही ढंग से कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री जैन के भ्रमण के समय  मंडल अध्यक्ष श्री बाबू सिंह चौहान,अंतोदय  समिति कोलारस के अध्यक्ष शंकरलाल रावत, गोबरधनसिंह यादव विधायक प्रतिनिधि, बबलू वर्मा,बलवीरसिंह धाकड़,ब्रजेन्द्र सिंह सिकरवार सरपंच चंदनी,दीवान सिंह रावत,कुबेर रावत, सुरेन्द्र रावत सरपंच नेतवास,पटेल नकटूराम धाकड़,परमालसिंह रघुवंशी,जगदीश जादोन,नरेन्द्र धाकड़,अनीस पठान,हिम्मतसिंह रावत,इरशाद काजी,वसंत श्रीवास्तव,पुरूषोत्तम गुप्ता,विजय सिंह सरपंच मढ़ीखेड़ा, देशपाल सिंह राजावत, मंगल सिंह कुशवाह विधायक प्रतिनिधि, सतीश भट्ट, सुनील वर्मा, दिलीप शर्मा, कल्याण सिंह राजावत आदि उपस्थित थे।

आंगनबाडी और पंचायत भवन का किया लोकार्पण  
शिवपुरी। जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने कोलारस विकासखंड के ग्राम कुलवारा, नेतवास, मढीखेडा, अटारा बल्हेरा आदि ग्रामों में बाउण्ड्रीबॉल, अतिरिक्त कक्ष एवं पंचायत भवन के साथ आंगनबाडी भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाई गयी विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन श्री जैन द्वारा दिया गया।

श्री जैन के भ्रमण के दौरान ग्रामीण नेताओं ने ली भाजपा की शपथ  
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से जुडने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से ग्रामीणों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष श्री बाबू सिंह चौहान द्वारा सदस्यों को प्रारंभिक रूप से सदस्यता दी गयी। सदस्यता ग्रहण करने वालों में विजय सिंह रावत सरपंच मडीखेडा, कल्याण सिंह राजावात खोंकर, बालकदास वैष्णव खोंकर, हरकिशन पाल खोंकर, राजेन्द्र सिंह खोंकर हैं।