शिवपुरी. सेन्ट्रल बैंक के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर बैंक ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। सेन्ट्रल बैंक के प्रबंधक बीडी शर्मा ने बताया कि शताब्दी वर्ष पूरा होने पर बैंक प्रबंधन के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 15 दिसम्बर को किया जा रहा है। जो जिला चिकित्सालय परिसर में संपन्न होगा। इस शिविर में शिवपुरी के नागरिक स्वेच्छा से रक्तदान करके जरूरतमंदों की समाज सेवा कर सकते हैं।
सेन्ट्रल बैंक शिवपुरी के प्रबंधक बीडी शर्मा ने को बताया कि सेन्ट्रल बैंक के स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में बैंक प्रबंधन ने विगत रोज वरिष्ठ पेंशनरों का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम भी संपन्न किया था। जिसमें पेंशनरों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई थी जो सुझाव पेंशनरों द्वारा बैंक प्रबंधन को मिले थे उन पर अमल करने का प्रयास जारी है। इसके अतिरिक्त बैंक प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि एक समाज सेवी कार्यक्रम भी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संपन्न कराया जाना चाहिए। उसी क्रम में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिवपुरी शहर के आम नागरिक समाज सेवी संगठनों से अपील है कि 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर में प्रारंभ होने वाले रक्तदान शिविर में सहयोग करके जरूरत मंदों की समाज सेवा करके पुण्य लाभ कमाएं।