शिवपुरी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली एवं जामिया ईस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली के चुनिदां शिक्षकों द्वारा शिवपुरी जिले युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में केरियर कैसे बनाये इसके गुण सिखायेंगे। 18 दिसम्बर को होने वाली इस कार्यशाला में कलेक्टर जॉन किग्सिली विशेष रूप से उपस्थित होगें।
कार्यशाला के सबंध में जसमन सिंह मौर्य ने बताया कि आगामी 18 दिसम्बर को स्थानीय कर्मचारी भवन में प्रात: 10 बजे से युवाओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें युवाओं को बताया जायगा कि शिक्षा के क्षेत्र में वे अपना केरियर कैसे बनाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर शिवपुरी करेगें और कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ऐडीसनल कलेक्टर आरबी प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित होगें।
शिवपुरी के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र केरियर बनाने के लिये प्रशिक्षण देने हेतु दिल्ली के जेएनयू व जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के शिक्षक व अनुभवी छात्र शिवपुरी आयेगें। कार्यक्रम के संबंध में बताते हुये श्री मौये ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर युवाओं से अपील की जाती है कि उपरोक्त दिनांक को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ लें।