शिवपुरी-समाजसेवी संस्था अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा अग्रवाल समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 17 फरवरी 2012 को मध्य देशीय अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी पर किया जाएगा। अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी के अध्यक्ष पी डी सिंघल एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक प्रो. बी बी अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा इस सत्र में अग्रवाल समाज के युवक युवतियों के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिवपुरी एवं इसके आसपास के अंचलों के क्षेत्रों से आने वाले अग्रवाल युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। यह आयोजन 17 फरवरी 2012 को आयोजित किया जाएगा।
जिसकी रूपरेखा एवं तैयारियों हेतु रणनीति तय कर पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अग्रवाल मित्र मण्डल द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस अग्रवाल समाज के युवक युवतियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा जिसमें अग्रवाल समाज के निर्धन, गरीब, विकलांग बन्धुओं के भी विवाह सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा अग्रवाल समाज के साथ ही विभिन्न अग्रवाल संगठनों के सामूहिक सहयोग से यह यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने सर्व संबंधितों से इस आयोजन में सहयोग कर इसे सफल बनाने की अपील की है।