शिवपुरी 1 दिसम्बर का. शहर के जाने माने धन्ना सेठ कहे जाने वाले चैली बल्ली के कारोबारी रमेश चन्द्र मित्तल पुत्र मिन्टूलाल मित्तल पर पिछले दिनों एक ग्रामीण की न्यायालय में शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करवाने का मामला तो रमेश और उसके साथियों पर दर्ज कर लिया है। लेकिन रमेश चन्द्र सहित इस मामले के सभी आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिसकी वजह से जमीन से हाथ धो बैठा मोती अब खौफ के साये में जीवन जीने को मजबूर है।
दरअसल फतेहपुर शिवपुरी निवासी मोती सिंह धाकड़ पुत्र सीताराम धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी कि उसके स्वामित्व की सर्वे क्रमांक 156 रकवा एक बीघा 12 विस्वा 0.34 हैक्टेयर लगानी दो रूपये 19 पैसे को षडयंत्र रचकर उसकी जगह किसी अन्य व्यक्ति का फोटो रजिस्ट्री में चस्पा कर उसका निशानी अंगूठा लगाकर दिनांक 16.3.04 में विक्रय कर दिया गया। जबकि स्वयं मोती द्वारा अपनी भूमि का कोई विक्रय पत्र संपादित नहीं कराया गया था। मोती धाकड़ का आरोप था कि क्रेता रमेश मित्तल जो शहर के मुख्य चौराहे पर चैली बल्ली का व्यवसाय करता है ने साक्षीगणों के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर उसके हिस्से की भूमि को विक्रय पत्र द्वारा विक्रय करा दिया और उसके स्थान पर जिस व्यक्ति को खड़ा कर दिया गया उसे क्रेता विक्रेता ही साक्षी बता सकते हैं।
मोती की शिकायत थी कि इस भूमि विक्रय की जानकारी उसे 22 फरवरी 2011 को हुई और उसने रजिस्टार कार्यालय से रजिस्टर्ड विक्रय पत्र की सत्य प्रतिलिपि प्राप्त की। जिसमें क्रेता रमेश चन्द्र मित्तल पुत्र मिन्टूलाल मित्तल ने उक्त सर्वे नंबर की भूमि सर्वे क्रमांक 156 का नामांतरण भी अपने नाम करा लिया था। इस पर फरियादी मोती ने 8.3.11 को जिला कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को आवेदन पेश कर अपनी भूमि का विक्रय फर्जी व षडयंत्र रचकर कराए जाने के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की लेकिन इस पर कार्रवाई न होने पर मोती ने परिवाद पत्र के जरिए मामला माननीय न्यायालय में विचारण हेतु पेश किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद 22.11.11 को आरोपी रमेश चन्द्र पुत्र मिन्टूलाल मित्तल आयु 64 वर्ष निवासी निचला बाजार शिवपुरी व अन्य के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन फरियादी मोती को इंसाफ अब भी नहीं मिला। मोती धाकड़ का कहना है कि मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही रमेश चन्द्र मित्तल और उसके साथी उसे रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमका रहे हैं और उसे कभी भी जान से मारने का खतरा है। मोती का कहना है कि आरोप रमेश चन्द्र आज भी धडल्ले से शहर के मुख्य चौराहे पर चैली बल्ली का कारोबार कर रहा है जबकि उसके खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज होने पर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कभी भी उसे जान माल का खतरा हो सकता है। मोती ने अब पुलिस अधीक्षक से पुन: अपनी जान माल की गुहार लगाई है।