शिवपुरी 1 दिसम्बर का.शिवपुरी जिले के हिलाल कमेटी के मेम्बरान जनाब काजी कुतुबुद्दीन साहब, मुफ्ती मेहबूब सुव्हानी, हाफिज जाहिद व दीगर हजरात ने मोहर्रम का चांद 26 नवम्बर को बरोज शनिवार को देखा है।
इस वजह से हिलाल कमेटी की जानिब से यह ऐलान किया जाता है कि 5 दिसम्बर को गश्त व 6 दिसम्बर 2011 बरोज मंगलवार को शबे आशूर मनाया जाए। यह जानकारी सभी के लिए शाया की जा रही है।