| चिदानंद जी |
शिवपुरी-शिवपुरी रत्न पंन्यासप्रवर चिदानंद विजय जी म.सा. का 16 दिसम्बर को गुना में मंगल प्रवेश होगा। गुना संघ द्वारा प्रवेश के बाद संक्रांति महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है।
जानकारी देते हुए जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष दशरथमल सांखला ने बताया कि शिवपुरी में चातुर्मास कर इंदौर जाने वाले मुनिश्री चिदानंदविजय जी म.सा.16 दिसम्बर को गुना पहुंचेंगे। वे प्रदीप लोढ़ा के निवासस्थल पर पहुंचेंगे, संघ द्वारा मुनिश्री की निश्रा में संक्रांति महोत्सव मनाया जायेगा। इसके पश्चात मुनिश्री आगे की ओर विहार करेंगे। 21 जनवरी को चिदानंद विजय जी म.सा. की निश्रा में इंदौर में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।