शिवपुरी. जिला उप जेल शिवपुरी में बीते सोमवार को दो कैदी आपस में भिड़ गए। इस मामले में जेलर ने हस्तक्षेप के बाद मामला पुलिस थाने भेज दिया। बताया जाता है कि दोनों कैदी आपस में किसी विवाद को लेकर आए दिन झगड़ते रहते थे जिसके चलते बीते रोज इन दोनों में आपसी विवाद हो गया और मारपीट हो गई। जानकारी लगते ही तुरंत जेल के प्रहरियों ने जेलर को सूचना दी और जेलर ने एसडीएम के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों के तहत मामला पुलिस थाने पहुंचा दिया जहां मामले की जांच उपरांत बुधवार को मामला पंजीबद्ध हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू उर्फ राजकुमार सिकरवार निवासी आगरा जो कि कोलारस में लूट, डकैती की विभिन्न धाराओं के तहत जेल में बंद है वहीं दूसरी ओर सतीश ओझा निवासी टोंगरा जो कि दो साल की सजा उपजेल शिवपुरी में काट रहा है। बीते सोमवार को इन दोनों कैदियों के बीच किसी मुंहवाद को लेकर विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई। जिसके चलते तुरंत प्रहरी ने जेलर को सूचना दी जिस पर जेलर ने जब आपस में समझाईश दी तो पप्पू ने जेल में ही आत्महत्या करने की धमकी दे डाली इसके बाद मामला बिगड़ते देख जेलर ने इस मामले की जानकारी तत्काल एसडीएम को दी और एसडीएम के आदेशानुसार मामले को भांपते हुए पुलिस कोतवाली को सौंप दिया जहां मामले की जांच उपरांत पुलिस ने बुधवार को प्रकरण पंजीबद्ध किया।