शिवपुरी. आगरा से इन्दौर की ओर जा रही एक वीडियो कोच बस अनियंत्रित होकर जिले के कोलारस थानांतर्गत आने वाले देहरदा तिराहे के समीप पलट गई। जिससे इस बस में सवार अन्य सवारियों को तो चोट आई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। यहां बता दें कि आए दिन तेज रफ्तार में चलने वाली वीडियोकोच के वाहन चालक जल्दबाजी के कारण वाहन से संतुलन खो देते है और इस तरह की घटनाऐं घट जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा से निकलकर इन्दौर की ओर जा रही वीडियो बस बुधवार के दिन अलसुबह करीब 4 बजे देहरदा तिराहे के निकट वाहन चालक का बस से संतुलन खो देने के कारण असंतुतिल होकर रोड से दूर जा पलटी। जिससे इस बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं बस की ज्यादातर सवारियों को तो मामूली चोट आई लेकिन दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें अमोल पुत्र शिवकुमार शर्मा, शिवकुमार शर्मा पुत्र रामसहाय शर्मा निवासी आगरा शामिल है। इन दोनों घायल को उपचार के लिए देहरदा तिराहे से शिवपुरी जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इनका उपचार जारी है। वहीं स्थानीय नागरिकों द्वारा अन्य मामूली घायल सवारियों को बस से बाहर निकालकर प्राथमित स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस पहुंचाया गया जहां इनकी मल्हम पट्टी करवाई गई। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।