संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिवपुरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

शिवपुरी 29 नवम्बर का. जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित संभागीय अन्तरमहाविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता वर्ष 2011-12 में शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र मृदुल शर्मा ने 110 मीटर बाधा दौड 400 मीटर बाधा दौड़ में  प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वैभव पाण्डेय ने गोला फेंक, चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रथम तथा भाला फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


पूजा कुशवाह ने 5 किमी पैदल चाल में द्वितीय, 5 किमी दौड़ एवं 21 किमी हाफ मैराथन में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं तण सिंह सेंगर ने 20 किमी पैदल चाल में तृतीय स्थान प्राप्त पाया। इसी क्रम में 400 मीटर रिले दौड़ में मृदुल शर्मा, दिलीप परिहार, महेन्द्र सिंह राजपूत एवं वैभव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। उपरोक्त पदकों के साथ जीवाजी विश्वविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2011-12 में शिवपुरी महाविद्यालय ने सामूहिक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एम.कुलश्रेष्ठ, क्रीड़ी अधिकारी आर.पी. दण्डौतिया, डॉ.प्रो.दीपक शर्मा, रजिस्ट्रार आर.डी.अटेरिया,  प्रो.ओ.पी.शर्मा जॉली एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने भी एथलीटों को बधाईयां दी है एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।