श्री नवदुर्गा महोत्सव सांस्कृतिक समारोह मण्डल का वार्षिक चल समारोह संपन्न

0

शिवपुरी. श्री नवदुर्गा महोत्सव सांस्कृतिक समारोह मण्डल शिवपुरी का 16वां वार्षिक उत्सव कष्टमगेट पर भव्य मंच, लाईट डेकोरेशन, संगीत, आर्केस्ट्रा, नृत्य व गरबा डांडिया आदि प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक माखन लाल राठौर एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.रामकुमार शिवहरे मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजन संस्थापक अध्यक्ष डॉ.नाथूराम शर्मा पदमेष, सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा, रामप्रकाश, भूपेन्द्र विकल व संचालन कर रहे राकेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मंचासीन थे।

देवी की विभिन्न झांकियां सायं 7:00 बजे से चल समारोह के रूप में निकलना प्रारंभ हुई जहां इन समितियों व सांस्कृति कार्यक्रमों में निर्णायकगण की भूमिका श्रीमती दिव्या शर्मा, स्मृति मित्तल व कामनी सक्सैना उपस्थित थी। आयोजित कार्यक्रमों में ओ.बी.सी.बैंक नरसिंह मण्डल टेकरी, नवयुवक वाल्मीकि समाज, जय मॉं काली बाल समिति घोसीपुरा, शक्तिपुरम खुड़ा, शिव कॉलोनी, सिद्धेश्वरी युवा मण्डल छत्री रोड, ठाकुर बाबा उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी, न्यू जागृति मंच न्यू ब्लॉक, शिव मंदिर युवा समिति, कुशवा समाज समिति कुशवाह मोहल्ला, भैंरो बाबा मंदिर पुरानी शिवपुरी, वाल्मीकि समाज पुरानी शिवपुरी, मॉं सरस्वती गौशाला समिति, नील कंठेश्वर महादेव मंदिर घोसीपुरा, श्री कमलेश्वर महादेव नवयुवक समिति पुरानी शिवपुरी, श्री गणेश मण्डल सईसपुरा, ठाकुर बाबा समिति छोटा लुहारपुरा, जाटव मोहल्ला घोसीपुरा, संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति बड़ा लुहारपुरा, नवयुवक शाक्य समाज सईसपुरा, नवयुवक समिति, आजाद  गर्ग सईसपुरा, मांझी युवा समिति नीलगर चौराहा इन्द्रा कॉलोनी व बालक समिति द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर इन सभी समितियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। 
इस अवसर पर सुंदर बड़ी मूर्ति में प्रथम मानव वेलफेयर सोसायटी, द्वितीय मॉं कैला देवी उत्सव समिति, ठाकुर बाबा समिति, युवा शाक्य समिति, तृतीय पुरूस्कार वाल्मीकि समाज बर्फ फैक्ट्री, युवा दुर्गा उत्सव, बाल जागृति मंच को मिला। सुंदर/आकर्षक विमान में प्रथम संकट मोचन हनुमान समिति, द्वितीय नरसिंह मंदिर समिति टेकरी, शक्तिपुरम कॉलोनी खुड़ा, भैंरो बाबा उत्सव समिति, बालक उत्सव समिति, तृतीय पुरूस्कार पुरानी अनाज मण्डल वाल्मीकि समाज, जय शिव युवा समिति पोहरी रोड, जय काली मॉं समिति कोली मोहल्ला को मिला। इस अवसर पर जेलर व्ही.एस.मौर्य को भी सम्मानित किया गया। सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम नैनसी शर्मा, द्वितीय प्रभात सहगल, तृतीय नीरजा गोयल, ग्रुप डांस में प्रथम ग्वालियर ग्रुप, द्वितीय एकता ग्रुप, तृतीय संध्या ग्रुप, गायन में प्रथम दीपक गुप्ता, द्वितीय केशव पाराशर, तृतीय विशाल को मिला। इस अवसर पर नगर की सेवाभावी संस्थाओं में से श्री सीताराम व्यापार उत्सव समिति द्वारा बॅंूदी का प्रसाद वितरण किया, श्री नरसिंह मंदिर उत्सव समिति टेकरी द्वारा पोहा वितरण, श्री मसान बाबा उत्सव समिति द्वारा खीर पूड़ी वितरण, प्रमोद गर्ग द्वारा जल वितरण किया गया एवं टोडरमल राजकुमार द्वारा हलवा-चना का वितरण किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.नाथूराम शर्मा ने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए संत बाबा हाकिम सिंह, संत बज्रानन्द महाराज बिनेगा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। लगभग 20 हजार नगरवासियों ने कष्टमगेट पर इस आयोजन को शांति के साथ देखा एवं महिलाओं के लिए बैठने की अलग व्यवस्था की गई। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद था।




Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!