SHIVPURI NEWS - संसद में महाराज साहब का अपमान, समर्थकों में गुस्सा

भारत की संसद में श्रीमंत महाराज साहब, ज्योतिरादित्य सिंधिया का सरेआम अपमान हुआ। पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर सीट से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने डिजास्टर अमेंडमेंट बिल 2024 पर चर्चा के दौरान, महाराज साहब के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी की, एवं सदन के भीतर उनका मजाक उड़ाया। महाराज साहब ने अपने सम्मान के लिए संघर्ष किया परंतु भारतीय जनता पार्टी के किसी दूसरे सांसद ने उनका समर्थन नहीं किया। इस बात को लेकर सिंधिया समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया और कल्याण बनर्जी के बीच बयानबाजी पढ़िए

सिंधिया: 'हम आपके निर्णय से सहमत हैं, लेकिन जो सदन लोकतांत्रिक प्रणाली का मंदिर है, वहां सरासर झूठ बोला जाए, उचित नहीं। इस सदन में केवल कोई अपनी आवाज उठाकर झूठ को सच में परिवर्तन करने की कोशिश करे, ये संभव नहीं। विश्व बंधु के रूप में कोविड के समय मदद की है, केवल भारत की नहीं, बल्कि दो सौ करोड़ इंजेक्शन लगाए हैं। इनकी सरकार ने क्या भट्‌टा बैठाया था बंगाल में, ये पूरी जनता जानती है।

बनर्जी: मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं। दो - दो मंत्रियों ने आरोप लगाए हैं। कोई मंत्री, उनके पास पावर है, पावर प्रोजेक्ट करके विपक्ष को दबा देंगे, यह नहीं हो सकता डेमोक्रेसी में...। आप मंत्री हैं, तो विपक्ष को बुल्डोज नहीं कर सकते।


सिंधिया: किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कुराहट, सब स्वयं देख रहे हैं।

बनर्जी: सिंधिया जी, आप बहुत सुंदर दिखते हैं, तो यह नहीं है कि आप सुंदर आदमी हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं। आप बहुत बड़े परिवार से आ रहे हैं, तो सबको छोटा करेंगे, यह नहीं चलेगा। आप क्या सोचते हैं सुंदर हैं, तो सब कुछ हैं। सिंधिया फैमिली से हैं, तो राजा हैं क्या? हम लोग क्या हैं, आप क्या सोचते हैं?

सिंधिया: इनके कमेंट पर मैं आपत्ति करता हूं। इन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी की है। मेरा हक है जवाब देना। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। मैं इस देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली का नागरिक हूं। आज मैं जो हूं जनता के आशीर्वाद, मेरी मेहनत और मशक्कत के आधार पर हूं। यह अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे और बेफिजूल बात इस सदन में करेंगे, तो मुझसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन में सदन की प्रणाली की बात करें, हम उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं।

स्पीकर: एक महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा हो रही है, किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें।

बनर्जी: मैं सब्जेक्ट के बारे में बोल रहा था। उन्होंने ही पहले से पर्सनली अटैक किया, चेहरे पर क्या हो गया? आप चेहरे से सुंदर हैं, तो आपको जो मर्जी होगा, वो बोल देंगे। आप बहुत हैंडसम हैं, आप लेडी किलर हैं, वो सब हम जानते हैं। हम आपकी तरह सुंदर और रिचमैन नहीं हैं, तो आप कुछ भी बोल देंगे।

सिंधिया: अगर सदन की गरिमा के खिलाफ कोई बोलेगा, तो हम भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बनर्जी: कोई गांव का आदमी यहां आया है और आप महाराजा के परिवार का बताकर कुछ भी बोल देंगे?

स्पीकर ने इसे सदन की कार्यवाही से विलोपित करा दिया।