SHIVPURI NEWS- पुलिस विभाग और कलेक्ट्रेट इलेवन के बीच होगा फाइनल क्रिकेट मैच

शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन दो सेमीफाइनल मैच खेल गए। जिसमें पुलिस विभाग ने मेडिकल कॉलेज को एवं कलेक्ट्रेट इलेवन ने खेल विभाग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल फाइनल मैच पुलिस विभाग एवं कलेक्ट्रेट इलेवन के बीच खेला जायेगा।

पहला सेमीफाइनल मैच मेडिकल कॉलेज व पुलिस विभाग के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस विभाग ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडिकल कॉलेज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 107 रन बना पूरी टीम आउट हो गई। पुलिस विभाग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 108 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच कलेक्ट्रेट इलेवन व खेल विभाग के बीच खेला गया। इस मैच में कलेक्ट्रेट इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले खेल विभाग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खेल विभाग की ओर से 15 ओवर में 143 रन बनाए। कलेक्ट्रेट इलेवन ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार, क्रिकेट अकादमी के कोच अरुण कुमार सिंह, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे, तहसीलदार सतेन्द्र सिंह गुर्जर, लिपिक संघ के हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार, संरक्षक श्री गिरीश मिश्रा मामा उपस्थित रहे। मेच में एम्पायरिंग, भानू प्रताप सिंह ठाकुर, आदित्य शर्मा, प्रषांत चौहान, आदित्य यादव, शोयेब खान, खेल विभाग के प्रषिक्षणार्थी खिलाड़ियों द्वारा की गई व स्कोरिंग कमल सिंह बाथम ने की। कमेंट्री में सतेन्द्र चतुर्वेदी, योगेन्द्र शर्मा, कमल सिंह बाथम ने सहयोग किया।