रायसेन । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में इंस्ट्राग्राम पर युवक ने फर्जी आईडी बनाकर प्रेमिका के अश्लील फोटो वायरल कर दिए। युवती की शादी 28 अप्रैल को हो गई थी। शादी के बाद ही उसके अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड हो गए। युवती और उसके परिजनों ने सोशल मीडिया पर अपलोड हुए अश्लील फोटोज की शिकायत पुलिस थाने में की।
बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि वार्ड नंबर-9 में रहने वाले करन सिंह ठाकुर की दोस्ती युवती से हुई थी। दोनों में कुछ दिनों तक बातें हुईं। फिर युवती की दूसरी जगह शादी हो गई। युवती को बदनाम करने के उद्देश्य से करन ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई। उसी आईडी से युवती के अश्लील फोटो भी अपलोड कर दिए।
आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी। युवक की इस हरकत के बाद पुलिस ने IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Social Plugin