शिवपुरी| खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाने क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग ने थाने में आकर रिर्पोट दर्ज कराई है कि उसे घर में अकेला पाकर उसके मौसा ने ही उसका बलात्कार कर दिया। बताया गया है कि पीडिता अपने परिजनो के साथ यूपी में आलू खोदने के लिए गई थी।
परिजन व रिश्तेदारों के साथ 5 अप्रैल को लौट रही थी। इसी दौरान मौसी के कहने पर उसी के घर रात ठहर गई। फरियादिया की मौसी पड़ौस में शादी समारोह में शामिल होने चली गई। इसी दौरान आरोपी मौसा ने उसके साथ बलात्कार कर दिया।
किशोरी ने शनिवार को मां के साथ नरवर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रामलाल आदिवासी (35) निवासी हरदौलपुरा मगरौनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।