शिवपुरी। मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुगहा पी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता दौड़ का आज आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी श्री एच.पी.वर्मा ने पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में मतदाता जागरूकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर दोड़ को रवाना किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को 12 मई को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, जिला खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरिया सहित अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न खेल विभाग की कोचिंग संस्थाओं के लगभग 200 युवक एवं युवतियां, खेल प्रशिक्षकों ने उपस्थित होकर भाग लिया। मतदाता जागरूकता दौड़ के शुभारंभ होने के पूर्व श्री वर्मा ने उपस्थितजनों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। यह मतदाता जागरूकता दौड़ पोलेग्राउण्ड से होते हुई महल गेट, गुरूद्वारा चौराहा, माधवचौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए पोलोग्राउण्ड पर समाप्त हुई।